पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू में संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का पलामू दौरा संभावित है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर अपने स्तर से प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय से निर्देश प्राप्त होते ही तेजी से तैयारी पूरी कर ली जाएगी। उपायुक्त समीरा एस के नेतृत्व में इस संदर्भ में प्रारंभिक विमर्श किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...