शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- हैलो मै मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बोल रहा हूं। ऐसी कॉल शाहजहांपुर के एसपी को आती है। उधर से बोलने वाला कॉलर एक प्रकरण में कार्यवाही करने की बात कहकर दबाव बनाता है। शक होने पर पुलिस उसकी जांच पड़ताल करती है। तो फोन करने वाला शहर का एक व्यक्ति निकलता है।वही एसपी पीआरओ ने सदर थाने में कॉलर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया। एसपी पीआरओ अशोक कुमार सिंह सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। 15 अप्रैल को सीयूजी नंबर पर एक नंबर से दोपहर में फोन आता है। फोन पर बोलने वाला व्यक्ति खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताकर थाना मिर्जापुर के प्रकरण का हवाला देकर कार्यवाही के लिए बताता है। बताते है कॉलर द्वारा इससे पहले भी 31 मार्च और एक अप्रैल को फोन कर खुद को मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बता प्रकरण में क...