बांका, अगस्त 13 -- ंअमरपुर (बांका), निज संवाददाता| विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अमरपुर अंतर्गत मंगलवार को कुल 28 स्थानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर पूर्व से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी। मुख्यमंत्री का संदेश एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। सभी स्थानों पर पंडाल लगाए गए थे, जहां कर्मियों ने मुख्यमंत्री का संदेश और पंपलेट उपभोक्ताओं के बीच वितरित किए। कार्यक्रम को लेकर उपभोक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। संवाद में पहुंचे लोगों ने 125 यूनिट तक बिजली बिल माफी योजना की सराहना की और कहा कि इससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है। मालूम हो कि राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली ...