पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने रिपोट दर्ज की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इससे पहले भी एक ऐसे मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। कुछ दिन पहले गांव जोगराजपुर के साहिल ने मुख्यमंत्री का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। शिकायत पर पुलिस ने साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब दूसरा मामला नगर के मोहल्ला रजागंज में सामने आया है। यहां के जमालुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट कासिम अली से मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक फोटो वायरल किया। कस्बा इंचार्ज अरुण कुमार सिंह की ओर से इस मामले में जमालुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआई अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...