मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- पुलिस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का फोटो एडिट करके वायरल करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, पुलिस ने जलालपुर ख़ास निवासी रिहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुख्यमंत्री का फोटो एडिट कर वायरल करने से लोगों में आक्रोश है, इस कृत्य से लोग शांति भंग हो सकती है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। पता चला है कि आरोपी युवक इस समय गुजरात में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...