पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर, संवाददता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शुक्रवार को पलामू परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त समीरा एस और एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को नीलांबर-पीतांबरपुर में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। संभावित कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त रखने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए ईमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निदेश दिया। कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए। चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया। कार्यक्रम के दिन कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। स...