पटना, जुलाई 6 -- उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल मिश्रा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में लगातार नियुक्ति और रोजगार का अभूतपूर्व और अतुलनीय अभियान चला रहे हैं। लाखों बेरोजगार युवाओं को व्यापक पैमाने पर पारदर्शिता से सरकारी नौकरी, नियोजन-रोजगार मिल रहा है। राज्य सरकार की ओर से सभी विभागों में स्थायी पदों पर तेजी से बहाली हो रही है। युवाओं को नौकरी, रोजगार मिलने से लाखों परिवार को सहारा मिला है। नियुक्ति अभियान से बिहार की आत्मनिर्भरता, खुशहाली को जबरदस्त मजबूती मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...