मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गलत आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के प्रयास का खुलासा हुआ है। इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मामले में सरैया अंचल के राजस्व पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह की साजिश रची गई थी, जो सत्यापन के दौरान पकड़ा गया। अब ऑनलाइन आवेदन करने वाले साजिशकर्ता की पुलिस तलाश कर रही है। शिवहर जिले के सलेमपुर निवासी राजस्व पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने एफआईआर में कहा है कि 29 जुलाई को ऑनलाइन आवासीय प्रमाणपत्र का निबटारा कर रहा था। इस क्रम में पाया कि एक आवेदन नीतीश कुमारी, पिता लखन पासवान, माता लकिया देवी के नाम का है। आवेदन में आवेदक की तस्वीर की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी...