अमरोहा, जुलाई 8 -- सोमवार को अचानक गाजियाबाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के गजरौला से होते हुए बिजनौर की ओर रवाना होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस-प्रशासनिक अफसर आननफानन में यातायात समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गए। बृजघाट से मंडी धनौरा तक सुरक्षा बढ़ाते हुए यातायात सुचारू कराया गया। हालांकि बाद में मौसम साफ होने पर मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से ही बिजनौर की ओर रवाना हुए, जिसके बाद पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को गाजियाबाद से बिजनौर जिले में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल की माता के निधन पर सांत्वना देने के लिए उनके घर जाना था। इस बीच मौसम खराब होने पर दोपहर में गाजियाबाद से हेलीकाप्टर ने उड़ान नहीं भरी। इस पर मुख्यमंत्री का प्लान बदलक...