गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। फोटो देखकर लोगों ने नाराजगी जताई। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लोनी थाना क्षेत्र की पूर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी में रहने वाले बिलाल ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए कार्टून लगाकर सोशल मीडिया पर डाला था। फोटो वायरल होते ही लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुछ लोगों ने आरोपी के पास जाकर इसे हटाने को कहा तो वह उनसे झगड़ा करने लगा। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...