लातेहार, दिसम्बर 5 -- मनीष उपाध्याय लातेहार। लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड का आदिम जनजाति (पीवीटीजी) समुदाय से आने वाला युवक बुधदेव कोरवा वर्ष 2010 से सरकारी नौकरी की उम्मीद में विभागों के चक्कर काट रहा है। परंतु पन्द्रह वर्षों के बाद भी उसकी उम्मीदें अधर में लटकी हुई हैं। यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 17 सितंबर 2011 को इस नियुक्ति पर स्पष्ट रूप से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी पत्र (संख्या 8507/16) कल्याण विभाग को भेजा गया था, जिसमें फाइल को बिना विलंब आगे बढ़ाने के निर्देश थे। कल्याण विभाग ने भी इसे सीधी नियुक्ति योग्य मामला बताते हुए जिला प्रशासन से प्रक्रिया पूरी करने को कहा था। इसके बाद भी फाइल आज तक लंबित है। जिला स्तर पर कई बार सत...