बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 नवंबर सोमवार को बस्ती पहुंच रहे हैं। उनका हेलीकाप्टर दोपहर करीब दो बजे बस्ती में लैंड करेगा। सीएम करीब एक घंटे तक रूकने के बाद रवाना हो जाएंगे। वे पंचतत्व में विलीन नंदा बाबा को श्रद्धांजलि देने के लिए बस्ती आ रहे हैं। सीएम आगमन को लेकर प्रशासन ने रविवार को सुरक्षा का पूरा खाका खींचा। पुलिस लाइन में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना और एसपी अभिनंदन ने सीएम सुरक्षा में लगे पुलिस अफसरों व कर्मियों को उनकी ड्यूटी ब्रीफ की। आला अफसरों ने ड्यूटी पर पूरी तरह मुस्तैद रहते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा। यहां से वह सीधे दक्षिण दरवाजा स्थित नंदा बाब...