गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर। चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंडी समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पत्रक दिया था। इस पत्रक पर मुख्यमंत्री कार्यालय में मंडी निदेशक को जांच करने का निर्देश दिया है। व्यापारी नेता की तरफ से आरोप लगाया गया था कि पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर मंडी टैक्स की चोरी की जा रही है। इससे सरकार को हर महीने करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...