बदायूं, जून 2 -- शहर के बीचोबीच गोपीनाथ पेट्रोल की गलत तरीके से जारी की गई लीज का मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया। जहां शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में बिंदुबार जांच कराकर पंप संचालक व लीज करने वाले संबधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लखनऊ के संजय गांधीपुरम फैजाबाद रोड़ निवासी मनीष श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर बदायूं के गोपीनाथ पेट्रोल पंप मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने कहा, बदायूं शहर के पुराना बस स्टैंड बाबूराम मार्केट के पास भूमि पर पेट्रोल पंप है। 3400 वर्ग फीट जमीन की वर्तमान में करीब 10 करोड़ से अधिक कीमत है। शिकायत में कहा, पंप संचालक पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों से सांठगांठ करते हुए नियम विरूद्ध पट्टा कराते आ रहे हैं। इस बार भी तत्कालीन ईओ व जिला राजस्व अधिकारी...