नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सिविल लाइंस पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बनकर कमजोर तबके के मरीजों से ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनू खुद को अधिकारी बताकर निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का झांसा देकर रुपये ऐंठता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी लेटरहेड, दो फर्जी पहचान पत्र और फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक बरामद की है। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि 11 अगस्त को मुख्यमंत्री के ओएसडी एससी वशिष्ठ ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार महाराजा अग्रसेन अस्पताल प्रशासन ने मुख्यमंत्री की सरकारी ईमेल आईडी पर एक पत्र सत्यापन के लिए भेजा था। मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी अनिल अग्रवाल के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में एक मरीज के मुफ्त इलाज करने की बात कही गई थी। इसके अलावा कार्यालय से ह...