भागलपुर, सितम्बर 26 -- कटिहार के कुरसेला स्थित NH-31 पर बिषहरी स्थान के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समेली आगमन की तैयारी के तहत सड़क किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर कटिहार हाजीपुर के निवासी थे और वे एनएच किनारे बांस का घेरा लगाने के काम में लगे थे। हादसे के बाद, स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित डुमर की ओर फरार हो गया। इस घटना से गुस्साए साथी मजदूरों और ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनएच-31 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। जाम के कारण सड़क पर करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा। सूचना मिलते ही कुरसेला सीओ अनुपम, समेली सीओ और थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल...