गया, अगस्त 10 -- राज्य सरकार की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई है। इसके तहत जुलाई माह की खपत के आधार पर उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली दी जा रही है। योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को परैया प्रखंड के सोलरा पंचायत के पंडितबीगा, परैया खूर्द के मरांची, अजमतगंज के उच्च विद्यालय खेल मैदान और मझियावा पंचायत के उपरहुली में उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी की व्यवस्था होगी। इसमें जनप्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि और हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि योजना का लाभ सभी घरेलू उपभो...