एटा, अगस्त 19 -- 21 अगस्त यानि गुरुवार को मुख्यमंत्री एटा के थर्मल पॉवर प्लांट में आ रहे हैं। यहां पर वह सीमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ भी करेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर वहीं पर उतारा जाएगा। मंगलवार को जिले भर के अधिकारियों ने वहां पर पहुंचकर निरीक्षण किया। आने-जाने वालों की व्यवस्था को देखा। 21 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी श्री सीमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ करने के लिए पहुंच रहे है। अलीगढ़ कार्यक्रम करने के बाद मुख्यमंत्री ने एटा पहुंचे। यहां पर अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी। मंगलवार की देरशाम को डीएम प्रेम रंजन सिंह, एसडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। उद्योग केंद्र के उपायुक्त प्रेमकांत ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री से ...