बक्सर, जुलाई 18 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। सरकार की ओर से हर वर्ग को सहायता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में कलाकारों को भी आर्थिक सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है। जिला कला संस्कृति एवं युवा पदाधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार कलाकारों को भी पेंशन देने की योजना शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य है कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखना। उनके जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत पात्रता हेतु निम्न शर्ते अनिवार्य हैं जैसे आवेदक की आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो। आवेदक बिहार का मूल निवासी हो। कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव हो। साथ ही वार्षिक आय Rs.1,20,000 से अधिक न हो। आवेदक किसी भी सरकारी सेवा में नहीं हो। आवेदक ...