बरेली, जुलाई 24 -- महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक विकास भवन में हुई। सीडीओ देवयानी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। वन स्टाप सेंटर बरेली के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई में आवासित बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) बरेली व राजकीय महिला शरणालय सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ बरेली में निरूद्ध संवासियों के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। हब फॉर इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन योजना के कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि जनपद की सभी तहसीलों और विकास खंडों में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसा...