कटिहार, फरवरी 20 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों के लड़कियों की शादी में मदद के लिए राशि दिया जाता है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सहायता राशि मिलने में विलंब होती है। ऐसे में डंडखोरा प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सहायता राशि के लिए 20 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 18 आवेदन स्वीकार किया गया है दो आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। इस संबंध में लाभुकों को कहना है कि सहायता राशि मिलने में काफी विलंब हो जाता है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि बीपीएल धारी परिवार या फिर अंचल पदाधिकारी द्वारा निर्गत 60 हजार तक के आय वाले परिवारों को 18 साल पूर्ण कर चुकी लड़की एवं 21 साल पूर्ण के लड़कों के विवाह उपरांत 5 हजार रुपये सहायता राशि क...