पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला परिषद् सभागार पूर्णिया में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला के चिन्हित सभी 26 ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा सभी उपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव को बताया गया कि चिन्हित भूमि विवादित नहीं होना चाहिए। साथ ही भूमि का स्थलीय निरीक्षण करवाते हुए सम्बंधित अभिलेख अंचलाधिकारी के माध्यम से भेजवाने का आग्रह किया गया। ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप दिया जा सके एवं निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध ससमय शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत संसाधन केंद्र पूर्णिया के प्रखंड प...