पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का यह प्रभावशाली क्रियान्वयन पूर्णिया को राज्य स्तर पर एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करता है। जिले की यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। सरकार और प्रशासन यदि इसी तरह सक्रिय रहे तो आने वाले वर्षों में बालिकाओं के भविष्य में और भी उज्ज्वल परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के क्रियान्वयन में पूर्णिया जिला एक बार फिर से पूरे राज्य में अग्रणी स्थान पर रहा है। वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 10,226 के विरुद्ध 16,406 बालिकाओं का पंजीकरण कर जिले ने 159 प्रतिशत की रिकॉर्ड उपलब्धि दर्ज की है। यह आंकड़ा न केवल सरकारी प्रयासों की सफलता को दर्शाता है, बल्कि समाज में बालिकाओं के प्रति बदलते दृष्...