जहानाबाद, अगस्त 31 -- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को मिलेगा स्कॉलरशिप अविवाहित स्नातक पास छात्राओं को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप शुरू की है। यह योजना सिर्फ उन छात्राओं के लिए है, जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है। इस स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए आगामी पांच सितम्बर तक छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। योजना के तहत बिहार की अविवाहित स्नातक पास छात्राओं को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी है कि छात्रा ने बिहार के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक पास किया हो। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहि...