पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों के कुल 160 छात्राओं के नाम में त्रुटियां हैं।त्रुटियों में सुधार करवाने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग को आवेदन भेजा है।कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपए मिलते हैं, जिन छात्राओं के आनलाइन आवेदन में किसी भी तरह की त्रुटि है,वे त्रुटि सुधार के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय में आवेदन दे सकते हैं। .... प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त: बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि को लेकर 14 सितंबर तक आंनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषित किया गया था। इस दौरान सत्र 2018-21, 2019-22,2020-...