पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मद में जिला समाज कल्याण विभाग को एक करोड़, 17 लाख 22 हजार रुपए मिला है। चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 434 सुयोग्य लाभुकों को इस योजना से लाभांवित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योग्य लाभुक आवेदन अपने क्षेत्र के परियोजना के सीडीपीओ के पास कर सकते हैं। योग्य लाभुकों को उनके खाते में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 30 हजार रुपए मिलेंगे। जिला समाज कल्याण विभाग के नाजीर वीरेंद्र कुजूर ने कहा कि इस वर्ष कुल 434 लाभुकों में 104 (एसएपी)अनुसूचित जाति के योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान किया जाएगा। 335(ओएसपी) अन्य जाति के लाभुकों को लाभ प्रदान किया जाना है। उन्होंने कहा कि शादी के एक माह के अंदर कोई भी महिला आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के स...