कोडरमा, दिसम्बर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परियोजना अंतर्गत सीडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीडीपीओ-सह-बीडीओ गौतम कुमार ने की। बैठक के दौरान सीडीपीओ गौतम कुमार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर स्पष्ट और कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि विवाह प्रमाण पत्र केवल संबंधित पंचायत सचिवालय या विवाह पंजीकरण कार्यालय से ही निर्गत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी कर्मियों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया। बैठक में पोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लैंगिक समानता कार्यक्रम, तथा आंगनवाड़ी सेवाओं सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सीडीपीओ ने महिला पर्यवेक्षिकाओं और कार्यालय कर्मियों को निर्देशित किया कि लाभुकों का शत-प्रतिशत सत्यापन ...