बोकारो, जून 24 -- कसमार, प्रतिनिधि । बहादुरपुर स्थित सहयोगिनी संस्था के सभागार में मंगलवार को रांची महिला सुरक्षा समिति की ओर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जागरूकता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बोकारो जिले के अलग अलग प्रखंड क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन संस्थाओं के प्रतिनिधि समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था की अनिमा बा एवं सहयोगिनी संस्था की सचिव कल्याणी सागर मुख्य रूप से उपस्थित थीं। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते रांची महिला सुरक्षा समिति के निदेशक विशाल रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करनेवाले परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक सरकारी योजना है। मौके पर गौतम सागर, टीका प्रसाद, श्याम कुमार भारती, गुल...