पलामू, अक्टूबर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में चालू वित्त वर्ष में अब तक 232 लाभुकों के खाते में 30-30 हजार रुपए हस्तांरित कर दी गई है। जबकि चालू वित्त वर्ष में जिले में 439 लाभुकों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है। अभी तक भेजे गए 232 लाभुकों में से 12 लाभुकों का अकाउंट में त्रुटि रहने के कारण राशि वापस लौट गया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिन लाभुकों के खाते में राशि शिफ्ट नहीं हो पाया है,वैसे लाभुकों का ट्रैक कर रहा है। इस योजना में जिले में एक करोड़,31 लाख 71 हजार रुपए का आवंटन मिला है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि जिन लाभुकों की राशि वापस हो गई है,वैसे लाभुकों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाते में किसी प्रकार के त्रुटि रहने के कारण राशि शिफ्ट नहीं हो पाया है। वै...