श्रावस्ती, सितम्बर 26 -- श्रावस्ती,संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्रावस्ती आएंगे। दोपहर बाद सवा तीन बजे सीताद्वार में बने हेलीपैड पर विमान उतरेगा। करीब दो घंटे के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे और करोड़ों की लागत से बनी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही नव निर्मित जैन मंदिर श्रावस्ती का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ बलरामपुर की ओर प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री का विमान दोपहर बाद सवा तीन बजे सीताद्वार में बनाये गये हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद महर्षि वाल्मीकि के पास बने पंडाल में जन सभा को संबोधित करेंगे। वहीं पर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 04.10 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे तथा अपरान्ह 04.25 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर श्रावस्ती पहुंचेंगे। इस दौरान दि...