सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिले में एक मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय खोला जाएगा। पांच एकड़ जमीन पर बनने वाले विद्यालय में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की पढ़ाई होगी। इसमें डेढ़ हजार विद्यार्थियों को पढ़ाई की सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। विद्यालय भवन के लिए उस्का बाजार कस्बे में भूमि का तलाश करते हुए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया। वहां से 25 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। अब अचानक जिला पंचायत के एएमए की ओर से भेजे गए पत्र से स्कूल बनने की राह में रोड़ा पैदा हो गया है। जिला पंचायत का कहना है कि भूमि उसकी है, जबकि खसरा-खतौनी में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जूनियर हाईस्कूल के नाम से दर्ज है। मुख्यमंत्री की ओर से हर जिले में एक मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल खोल के निर्देश दिए ...