बरेली, दिसम्बर 6 -- मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल योजना में गति लाने का निर्देश दिया। चारों जिलों को सीएम डैशबोर्ड की रैंक बेहतर रखने का भी निर्देश दिया गया। विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल की समीक्षा के दौरान पाया गया कि बरेली में भोजीपुरा ब्लॉक के गांव भैरपुरा और आलमपुर जाफराबाद के गांव राजपुर का चयन किया गया लेकिन अभी तक धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। बदायूं में उझानी के गांव बरसुआ में 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। अन्य में भूमि ढूंढी जा रही है। पीलीभीत में मरौरी व बिलसंडा में यूपीसिडको को धनराशि दी गई है, लेकिन अभी कार्यवाही शुरू नहीं हुई है। शाहजहांपुर के निगोही ब्लॉक के गांव कजरी नूरपुर में 15 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। ...