पीलीभीत, सितम्बर 6 -- लखनऊ में विकास खंड ललौरीखेड़ा क्षेत्र के माननीय कांशीराम शहरी आवास कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका वर्षा सक्सेना को पीलीभीत जनपद से वर्ष-2024 का राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने प्रदान किया। 12 फरवरी 2009 से बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत वर्षा की सभी विषयों पर पकड़ है। वे बच्चों के बीच भी काफी लोकप्रिय व सहज व सरल है। बच्चों के साथ खेल-खेल में गतिविधि के साथ आत्मिक रिश्ते बनाएं, जिस से वो स्कूल आने के लिए प्रेरित हों। शुक्रवार को लखनऊ में कंपोजिट स्कूल माननीय कांशीराम की शिक्षिका वर्षा सक्सेना को राज्य अध्यापक पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्य...