फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गुरुवार को गांव दयालपुर की उप-तहसील में औचक निरीक्षण किया। जहां दस्ते के अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन क्लर्क को समय पर न पहुंचने पर उसकी अनुपस्थिति लगा दी गई। इसके अलावा दो अन्य कर्मचारी भी समय पर नहीं मिले। इसके अलावा चार वसिकाएं बिना हस्ताक्षर के मिली और वहां के सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले। इतना ही नहीं पिछले चार साल के इंतकाल भी लंबित पाए गए। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उप तहसील दयालपुर में कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते तथा आम नागरिकों के तहसील संबंधित कार्यों में कोई न कोई आपत्ति लगाकर उन्हें लंबित रखते हैं। सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता द्वारा सतवीर सिंह नायब तहसीलदार तहसील गोंछी एवं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सु...