फरीदाबाद, मई 2 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने शुक्रवार को एक शिकायत के आधार पर शहर की अनाज मंडी में आढ़तों पर औचक चेकिंग की। जिसमें स्टॉक मेंटेन नहीं होना पाया गया। इस कारण दस्ते ने चार आढ़तियों पर 56 हजार रुपये जुर्माना लगाया। बता दे कि उड़नदस्ते को शिकायत मिली थी कि अनाज मंडी बल्लभगढ़ में कुछ आढ़तियों द्वारा बिना मार्केट फीस अदा किए अनाधिकृत तरीके से गेंहू व बाजरे का स्टॉक किया हुआ है। जिस सम्बंध में मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ के अधिकारियों के साथ आढ़तियों के स्टॉक रजिस्टर व स्टॉक का भौतिक निरीक्षण किया जाए तो मार्केट फीस की चोरी पकड़ी जा सकती हैं। इस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा इंद्रपाल मार्केट कमेटी सचिव व दीपक सहायक सचिव मार्केट कमेटी बल्लभगढ़, अखिल जैन उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद व अंकि...