हरदोई, दिसम्बर 25 -- बिलग्राम, संवाददाता। बिलग्राम कस्बे में मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि नगर के एक व्यक्ति ने स्वयं को सरकारी शिक्षक बताकर तीन लोगों से कुल 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी की और बाद में फरार हो गया। पीड़ितों ने मामले की शिकायत कोतवाली बिलग्राम में दर्ज कराई है। इस पर पुलिस जांच में जुट गई है। बिलग्राम नगर के मोहल्ला कटरा हैदराबाद निवासी सरफराज हुसैन और मोहल्ला काजीपुरा निवासी अब्दुल सलाम ने बताया कि मोहल्ला मलकंठ निवासी एक व्यक्ति ने खुद को सरकारी मास्टर बताते हुए मुख्यमंत्री उद्यम योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये का लोन दिलाने का भरोसा दिया। आरोपी ने लोन प्रक्रिया के नाम पर तीनों व्यक्तियों से अलग-अलग एक लाख 10 हजार रुपये लिए, जिसमें 60 हजार रुपये खाते में और 50 हजार...