श्रावस्ती, फरवरी 16 -- श्रावस्ती,संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास प्रोत्साहन योजना में श्रावस्ती ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे डीएम ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने और मेहनत से काम करने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित किया है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिले में 2024-25 के लिए 700 ऋण आवेदन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें अब तक 1315 आवेदकों ने आवेदन किया है। इससे प्रदेश के 74 जिलों को पीछे छोड़ते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास प्रोत्साहन योजना में अव्वल स्थान हासिल किया है। आवदेन और इसके लाभार्थियों को लाभ दिलाने में उत्तर प्रदेश में जिले को नंबर वन जगह मिली है। उन्होंने ने बताया कि जिले को 700 ऋण आवेदन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें अब तक 1315 आवेदक मिले हैं और विभाग की ओर से बैंकों को 1284 आवेदन भेजा जा चुका है।...