पटना, जून 27 -- राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर शुक्रवार को उद्योग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 175 लाभुकों को 3.26 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई, जिनमें 10 को कार्यक्रम में सांकेतिक चेक प्रदान किए गए। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने भी मंच से अपने अनुभव साझा किए। वहीं, अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की योजनाओं के माध्यम से राज्य में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और उद्यमिता को प्रोत्साहन मिल रहा है। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है, बल्कि आमजन का जीवन स्तर भी बेहतर हो रहा है। इस दौरान विभागीय योजनाओं के जानकारी के लिए एआई आधारित चैटबॉट का भी विमोचन किया गया। यह लोगों को योजनाओं से जुड़ी जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगा। मौके पर उद्योग निदेशक मुकुल कुम...