हल्द्वानी, मई 29 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री उधमशाला योजना आरबीआई की जिला स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें रीप एवं एनआरएलएम टीम के विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री उद्यम शाला योजना, ग्रामीण इनक्यूबेट के समक्ष आने वाली चुनौतियों के समाधान, वर्ष का लक्ष्य प्राप्त करने, इनक्यूबेट के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। विभागों द्वारा लाभार्थी सूची साझा की गई। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया एनआरएलएम प्रतिनिधियों के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर सभी लखपति दीदियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, गोविंद धामी, मनोज आदि मौजूद रहे। फोटो विकास भवन सभाग...