हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- कालाढूंगी। कालाढूंगी कैंप के तीन खिलाड़ियों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के लिए हुआ है। खेल प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि खेल कार्यालय हल्द्वानी की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी के मैदान में आयोजित खो-खो प्रशिक्षण में मानसी सैनी, वंशिका भट्ट एवं नमिता आर्य का चयन इस योजना के तहत हुआ है। इसमें खिलाड़ी को प्रतिमाह 15 सौ रुपये वित्तीय सहायता एक साल तक मिलेगी। जिससे वह अपने खेल संबंधी उपकरण इत्यादि में खर्च कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है। =====

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...