चाईबासा, अप्रैल 26 -- चाईबासा l मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ट 2 स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा जो सीबीएसई बोर्ड दिल्ली से मान्यता प्राप्त है, में नवचयनित छात्राओं का नए सत्र के लिए स्वागत किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा, और विशिष्ट अतिथि सदर प्रखंड की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमिला कुमारी उपस्थित रहे ।इससे पहले विद्यालय के पूर्व छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं नवचयनित छात्राओं का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षित ढोल और मादल बजा कर स्वागत किया गया। अतिथियों और छात्रों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनीता सवैया द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया। अतिथियों और विद्यालय परिव...