गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला संवाददाता। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गुमला में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठीशत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य, स्कूल मैनेजर और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी में प्रभारी प्राचार्य सुनील टोप्पो ने अभिभावकों का स्वागत करते नामांकन और उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने,छात्रों में लर्निंग गैप कम करने,परीक्षा परिणाम सुधारने तथा अभिभावक-शिक्षक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। विद्यालय मैनेजर सुनील बिहारी भारती ने सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय की गतिविधियों और 75प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता पर जानकारी दी। मौके पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल टॉपर्स,रेल टेस्ट में...