रांची, जून 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में संचालित 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीटें खाली रह गयी हैं। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में कुल 60408 विद्यार्थियों की नामांकन क्षमता है। इसके विरुद्ध अबतक 45,157 छात्र-छात्राओं (75 प्रतिशत) का नामांकन हुआ है। इनमें से मात्र 11, 326 नव-नामांकन है। अभी भी 25 प्रतिशत सीटें रिक्त हैं। गोड्डा 45 प्रतिशत, पाकुड़ 43 प्रतिशत, गुमला 40 प्रतिशत, रामगढ़ 38 प्रतिशत, कोडरमा 37 प्रतिशत, लोहरदगा 36 प्रतिशत और चतरा में 34 प्रतिशत सीट खाली है। सभी जिले के विद्यालयों में रिक्तियां हैं। गिरिडीह में सबसे कम छह प्रतिशत रिक्तियां हैं। शेष जिलों में नौ से 29 प्रतिशत तक रिक्तियां हैं। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी...