फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री उडनदस्ते ने शुक्रवार को सरूरपुर मोड के पास एक क्लिनिक व मेडिकल स्टोर पर सूचना के बाद छापेमारी की। इस मामले में दस्ते ने क्लिनिक संचालक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गुप्ता सूचना के आधार पर सीएमओ फरीदाबाद से टीम गठित कराई। संयुक्त टीम द्वारा सरूरपुर रोड पर मोहमदिया हेल्थ केयर सेंटर व स्टार फार्मेसी का निरीक्षण किया गया। मौका पर क्लिनिक में एक व्यक्ति डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों का इलाज कर रहा था। जिससे उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम डॉक्टर असरुदीन सरूरपुर कलंन्द्र कालोनी फरीदाबाद बतलाया। संयुक्त टीम द्वारा डॉक्टर से वैध डिग्री पेश करने बारे कहा जिस पर वह कोई वैध डिग्री नहीं पेश कर सका। निरीक्षण के दौरान क्लिनिक पर अंग्रेजी दवाइयां भी रखी मि...