फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- बल्लभगढ, संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने दो दिन में बिना परमिट कर दिल्ली-आगरा के बीच दौड़ रही सात बसों को काबू कर बस स्टैंड में बंद किया और उनके चालान किए। इस कार्रवाई में आरटीए विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। प्रत्येक बस का 21 हजार का चालान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के डीएसपी मनीश सहगल ने निजी बसों के संचालकों को बिना कागजात के रूट पर नहीं उतरने की चेतावनी दी है। सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्त ने आरटीए फरीदाबाद कर्मचारियों के साथ गुरुवार को बल्लभगढ़ बस अड्डा के सामने मथुरा-आगरा की तरफ सवारी ढोने वाली निजी बसों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मथुरा और आगरा की तरफ सवारी बैठा कर ले जाने वाली बसों की चेकिंग की गई। मौके पर 5 प्राइवेट बसों को काबू किया गया। चालक किसी...