फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने मंगलवार को पर्वतीया कॉलोनी स्थित राशन डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां पर निर्धारित स्टॉक से ज्यादा चीनी और तेल अधिक मिला। वहीं यहां पर बिना रिकॉर्ड का गेहूं भी रखा मिला। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर औचक निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को सूचना मिली थी कि पर्वतीया कॉलोनी स्थित मोहर सिंह के राशन डिपो पर अनियमितता बरती जा रही है। इस पर उड़नदस्ते की टीम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक गिरीश के साथ मिलकर राशन डिपो का निरीक्षण के लिए पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान डिपो के ऑनलाइन स्टॉक और डिपो पर मौजूद मिले राशन का मिलान किया गया तो यहां पर 67लीटर तेल और 79 किलो चीनी अधिक रखी हुई थी। ऑनलाइन रिकॉर्ड में गेहूं श...