लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्राथमिकता श्रेणी में पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं की आयु सीमा में बदलाव कर दिया गया है। नई श्रेणी में 18-50 वर्ष की महिलाएं पात्र होंगी। पहले यह आयु सीमा 18 से 40 वर्ष थी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि निराश्रित महिलाओं के लिए 18 से 50 वर्ष आयु बेहद संवेदनशील वर्ग है। आयु सीमा में इजाफा एक क्रांतिकारी कदम है। इससे ज्यादा निराश्रित महिलाएं प्राथमिकता श्रेणी में आ सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...