हरिद्वार, नवम्बर 9 -- कोटद्वार-चिल्लरखाल मार्ग निर्माण की मांग को लेकर कंडी रोड संघर्ष समिति के 13 सदस्यीय दल ने रविवार को देहरादून के लिए चार दिवसीय पैदल यात्रा प्रारंभ की। लालढांग होते हुए दल पहले दिन गैंडीखाता पहुंचा। लालढांग पहुंचने पर आरएस मनराल, कीर्ति मोहन द्विवेदी तथा अन्य ग्रामीणों ने यात्रियों का समर्थन करते हुए जोरदार स्वागत किया। कंडी रोड संघर्ष समिति के सूत्रधार प्रवीण थापा के नेतृत्व में निकली 13 सदस्यीय यह पदयात्रा 12 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी, जहां समिति अपनी मुख्य मांग कोटद्वार-चिल्लरखाल मार्ग के शीघ्र निर्माण को जोरदार तरीके से उठाएगी। गौरतलब है कि कंडी रोड के निर्माण को लेकर क्षेत्रवासी पिछले दो माह से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई भी जनप्रतिनिधि या नेता उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। आंदोलनकारियों ने आ...