प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 27 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर थाने में सुनवाई नहीं होने पर महिला के मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह के प्रयास में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप है। फतनपुर थाना क्षेत्र के नई कोट की रहने वाली सोमवारी देवी का आरोप है कि उसने पड़ोसी सहाना बानों को जमीन खरीदने के लिए समूह से लोन लेकर पांच लाख रुपये नकद दिया था। वापसी का तय समय बीतने के बाद रुपये मांगे तो पहले उसने टाल मटोल किया। बाद में सहाना बानों घर छोड़कर शहर में रहने लगी। सोमवारी ने शहर पहुंचकर रुपये की मांग की, लेकिन उसने रुपये देने से मना कर दिया। पीड़िता ने फतनपुर पुलिस से शिकायत की तो उसे किसी तरह की मदद नहीं मिल सकी। पीड़िता के गांव के ही सुरेश गौतम और शफीक अहमद के कहने पर वह लखनऊ पहुंच गई। मुख्यमंत्री आवा...