लखनऊ, सितम्बर 16 -- मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में विमुक्त जाति सपेरा (सपेरिया), अन्य पिछड़ा वर्ग की जोगी जाति और अनुसूचित जाति और जनजाति में शामिल चेरो को शामिल किया गया है। अब तक मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से 3.73 लाख परिवारों को पक्का घर दिया जा चुका है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि मथुरा की 13 ग्राम पंचायतो में सपेरा( सपेरिया)- विमुक्त जाति के लोग रह रहे हैं, जो आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर हैं। विमुक्त जातियों की सूची में मथुरा के साथ जिला प्रयागराज व सहारनपुर में भी सपेरा ( सपेरिया)-विमुक्त जाति के पाए जाने का उल्लेख है। कानपुर देहात के विकास खंड मैथा में जोगी जाति (अन्य पिछड़ा वर्ग) के निर्धन परिवार हैं, जिनकी संख्या लगभग 200 है। चेरो -अनुसूचित जन जाति (सोनभद्र व वाराणसी जिला मे...